बीजिंगः चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 89 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है।दुनियाभर से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों और इससे हुईं मौतों की संख्या इस प्रकार है।
चीन: 80,026 मामले, 2,912 लोगों की मौत
हांगकांग: 94 मामले, दो की मौत
मकाउ: 10 मामले
द.कोरिया: 4,212 मामले, 22 मौतें
इटली: 1,694 मामले, 34 की मौत
ईरान: 978 मामले, 54 मौतें
जापान- 961 मामले, 12 की मौत
फ्रांस: 130 मामले, एक व्यक्ति की मौत
इसके अलावा भी अलग-अलग देशों से कोरोना वायरस से मौत और इसके संक्रमण के मामले सामने आए हैं।