कोलकाता: जिस दुर्गा पूजा की चहल पहल कोलकाता की शान हुआ करती है, कोरोना के कारण वहीं चिंता का विषय बन गई है। इस समय में भी कोरोना के संक्रमण को काबू में रखना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। इसी के तहत पिछले10 दिनों में यानि 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन ओर मास्क ना पहनने के व्यवहार के लिए 3418 लोगो को हिरासत में लिया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्होंने न्यू मार्केट, गरियाहाट, लेक मार्केट के पास निगरानी बढ़ा दी है जहां दुर्गा पूजा के खरीदारी के कारण भीड़ बढ़ जाती है। इनमे से सबसे अधिक गिरफ्तारी 18 अक्टूबर को हुई – 734।
इसके अलावा भी पुलिस ने मास्क अप कोलकाता शुरू किया जिसके तहत पुलिस द्वारा पंडालों में मास्क बेटे जाएंगे
3000 से अधिक लोगों को कोविड नियम का उल्लघंन करने के लिए हुई जेल
