दुबईः यमन के मारिब में एक मस्जिद पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में सेना के कम से कम 70 जवानों की मौत हो गई। चिकित्सकीय एवं सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। हताहतों को मारिब शहर अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। यमन ने राष्ट्रपति अबेद्राब्बो मंसूर हादी ने इस ‘‘कायराना और आतंकवादी’’ हमले की निंदा की है।
यमन में मिसाइल हमले में लगभग 70 सैनिकों की मौत
