कोलकाता, समाज्ञा : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते बंगाल चुनाव में एक लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर मतदान कराने का फैसला लिया है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद ज्यादातर ने कहा है कि चुनावों में बड़ी संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाए और पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी हो ताकि सुरक्षित वोटिंग हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए भी कहा है। सुनील अरोड़ा ने बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव पर कहा, ”कोरोना वायरस के चलते पोलिंग स्टेशनों में बढ़ोतरी की गई है। पहले बंगाल में 78,903 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। अब यह संख्या एक लाख को पार करके 1,01,790 पहुंच गई है। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि हमने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह सचिव से आश्वासन लिया है कि मतदान से संबंधित किसी भी कार्रवाई के लिए कहीं भी कोई नागरिक पुलिस नहीं होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। राज्य की मौजूदा ममता सरकार का कार्यकाल 30 मई, 2021 को खत्म हो रहा है। इस वजह से टीएमसी, बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनावी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को एक के बाद एक कई झटके भी लग रहे हैं। कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।