नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 की जांच संख्या 4.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और पिछले दो सप्ताह में 1.22 करोड़ नमूनों की जांच हुई है।इसने कहा कि अब तक जितनी जांच हुई हैं, उनमें से सर्वाधिक, लगभग 34 प्रतिशत तीन राज्यों-तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हुई हैं।
10 लाख की आबादी पर भी जांच संख्या बढ़कर 31,394 हो गई
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि भारत में प्रतिदिन के हिसाब से जांच क्षमता 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है और प्रति 10 लाख की आबादी पर भी जांच संख्या बढ़कर 31,394 हो गई है।इसने कहा कि 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच क्षमता राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
पिछले 24 घंटों में 10,16,920 जांच की गईं
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को पिछले 24 घंटों में 10,16,920 जांच की गईं जिससे अब तक हुई कोविड-19 जांच की संख्या बढ़कर 4,33,24,834 हो गई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र के नेतृत्व वाली रणनीति के तहत उठाए जा रहे बेहतर कदमों के चलते स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।
दो सप्ताह में ही 1,22,66,514 नमूनों की जांच की गई
इसने कहा कि पिछले दो सप्ताह में ही 1,22,66,514 नमूनों की जांच की गई है।मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘‘राज्य और केंद्रशासित प्रदेश उत्तरोत्तर अपनी जांच क्षमता में वृद्धि कर रहे हैं। तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ने कुल जांच संख्या में से सर्वाधिक, 34 प्रतिशत नमूनों की जांच की है।
गोवा में प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,30,091 नमूनों की जांच
हर सप्ताह जांच संख्या में सतत वृद्धि हो रही है। जांच संख्या में जनवरी के पहले सप्ताह के मुकाबले चार गुना वृद्धि हुई है। देशभर में प्रयोगशलाओं की संख्या में वृद्धि और सुगम जांच सुविधा के चलते जांच क्षमता में यह बढ़ोतरी हुई है।मंत्रालय द्वारा साझा किए गए डेटा के अनुसार, ‘‘प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच संख्या बढ़कर 31,394 हो गई है।’’मंत्रालय ने कहा कि गोवा में प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,30,091 नमूनों की जांच हो रही है। इसके बाद दिल्ली में 85,923, आंध्र प्रदेश में 65,078, तमिलनाडु में 59,923, असम में 44,404, कर्नाटक में 44,061, पंजाब में 34,815 और महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख की आबादी पर 32,723 नमूनों की जांच हो रही है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मरीज सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 36,91,166 हो गई है तथा इस अवधि में 819 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 65,288 हो गई है।