दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे सूचित किया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक 63 लाख से अधिक मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं। डेटा के अनुसार 730 मरीजों की हुए मौत।जहां एक ओर देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 72 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। भारत में अब सिर्फ 8,26,876 कोरोना मरीज हैं।
देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की कोरोना रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली की हालत फिर से बिगड़ने लगी है।11 दिन बाद मंगलवार को राजधानी में रोजाना नए संक्रमण का आंकड़ा तीन हजार से ऊपर पहुंचा है। दक्षिण भारत में कोरोना संकट की स्थिति में मामूली सुधार है।