नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 66,732 नए संक्रमण मामले की खबर सामने आई है जिससे कि संक्रमितों मामलों की कुल संख्या बढ़कर 71.20 लाख पहुंच गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 816 लोगों की मौत हुई जिसको मिलकर मृतक संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई। कोरोना वायरस केस की श्रेणी में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है, दिल्ली छठे स्थान पर तो वहीं पश्चिम बंगाल सातवें स्थान पर है।
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 71 लाख के पार
