कुल मामले 34 लाख के पार
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई।
मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है।देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है।आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है।
9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई
देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 अगस्त तक 4,04,066,09 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई।आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,021 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 331 लोग महाराष्ट्र के थे।