कोलकाता : प्रदेश भाजपा महासचिव व सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। शुक्रवार को खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उन्हें बुखार आ रहा था। इस दिन, सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से मुझे हल्का बुखार आ रहा था। सेल्फ आइसोलेशन में थी। आज सुबह मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राजनीति के क्षेत्र से लॉकेट चटर्जी का कोरोना वायरस से संक्रमित होना कोई पहला मामला नहीं है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से हाल ही तृणमूल के एक विधायक की मौत भी हो चुकी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के विधायक व राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल वह ठीक भी हो गए हैं।
सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना से संक्रमित
