तृणमूल नेता की शिकायत पर आर्थिक लेन-देन की कोशिश का मामला है दर्ज
ममता बनर्जी मुझसे डरती है, इस बाबत मुझे रोककर रखना चाहती है : मुकुल
कोलकाता : 2019 में दर्ज एक आर्थिक लेन-देन की कोशिश के मामले शनिवार को कालीघाट थाने में भाजपा नेता मुकुल राय से पुलिस ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2019 के फरवरी महीने में तृणमूल नेता सुजीत श्याम ने अलीपुर कोर्ट में एक मामला किया था। इसके अनुसार उन्होंने आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कहा था कि मुकुल राय ने रुपये मांगे थे और उस रुपये को उन्हें यानी सुजीत को देने को कहा गया है। इस फोन के बाद ही उन्हें लगा कि उन्हेंं फंसाने की कोशिश की जा रही है। अदालत ने उनकी फरियाद को सुनने के बाद कालीघाट थाने को इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और जांच का निर्देश दिया था। कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद ही थाने में भाजपा नेता मुकुल राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। हालांकि इसके खिलाफ मुकुल राय की तरफ से हाईकोर्ट में अपील की गयी थी। जिसके अनुसार हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था कि मुकुल को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए 5 दिनों का समय देना होगा। 5 दिनों के बाद ही वे हाजिर होंगे। इसी के तहत पुलिस ने गत 12 जनवरी को मुकुल को तलब किया था लेकिन उन्होंने काम में व्यस्तता का हवाला देते हुए शुक्रवार को नहीं आये थे। शनिवार को वे थाने में हाजिर हुए। इस मामले में मुकुल राय का कहना है कि ये सब उनके खिलाफ षड्यंत्र है। ममता बनर्जी उनसे डरती हेै। ममता बनर्जी को पता है कि मैं ज्यादा घुमुंगा तो उनकी सत्ता चली जायेगी। मुझे अंदर रखने के लिए ही यह सब किया गया है। मुझे तो संदेह है कि कोई फोन किया ही नहीं गया था। वहीं तृणमूल की तरफ से बताया गया है कि कानून, कानून के रास्ते पर चल रही है।