कोलकाता, समाज्ञा : पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस कठिन लड़ाई को आत्मविश्वास और दृढनिश्चय से ही जीता जा सकता है। सभी अपने-अपने स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमण का मुकाबला कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए डेविड एंड गोलियत फिल्म्स ने ‘उम्मीद’ म्यूजिक वीडियो तैयार किया है। इसमें लॉकडाउन के दौरान सुनसान पड़े कोलकाता के दर्शनीय स्थलों और प्रमुख सड़कों को दर्शाते हुए जल्द सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई है। म्यूजिक वीडियो में पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ऋचा शर्मा भी नजर आ रही हैं।
कोरोना के खिलाफ जागरुकता बढाता म्यूजिक वीडियो ‘उम्मीद’
