ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है भाजपा सरकार- मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर ब्राह्मणों व दलितों और वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये इस पर दुख जताया है।

बसपा नेता ने अपने एक ट्वीट में कहा  कि सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन् गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद है। मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये। उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *