बापू के हत्यारे नाथूराम गोड्से को फिर साध्वी प्रज्ञा ने बताया देशभक्त

नई दिल्ली : भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बापू के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘देशभक्त’ करार दिया है। इस बार उन्होंने संसद में यह बात कही। प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एक बहस के दौरान गोड्से को देशभक्त बताया, जिसपर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया।

. राजा को टोकते हुए गोड्से को बताया देशभक्त
लोकसभा में जब एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोड्से के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते।’

एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान राजा कर रहे थे गोड्से का जिक्र
राजा ने कहा कि गोड्से ने खुद कबूला था कि 32 सालों से उसने गांधी के खिलाफ रंजिश पाल रखी थी और आखिरकार उसने उनकी हत्या का फैसला किया। राजा ने कहा कि गोड्से ने गांधी की हत्या इसलिए की कि वह एक खास विचारधारा को मानता था।

विपक्ष विरोध कर रहा था, प्रज्ञा को मना रहे थे बीजेपी सांसद
राजा के बयान के वक्त जब प्रज्ञा ठाकुर ने खड़े होकर उन्हें टोका तो विपक्षी सदस्य विरोध करने लगे और बीजेपी के कई सदस्य भोपाल की सांसद को बैठने के लिए मनाते हुए देखे गए। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी नाथूराम गोड्से को देशभक्त बताया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कहना पड़ा कि इस बयान की वजह से वह प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।

एंडरसन को भगाना असल में कांग्रेस सरकार का आतंकवाद था: प्रज्ञा
बुधवार को ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल गैस त्रासदी को लेकर संसद में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लोकसभा में भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा- ‘एंडरसन (1984 भोपाल त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के चेयरमैन-सीईओ) एक आतंकवादी के रूप में सामने आया। एक विदेशी यहां आता है, हजारों को मारता है। कई ऐसे हैं जो अभी भी त्रासदी के पीड़ित हैं। लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसे भागने में मदद की। असल में यह आतंकवाद है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *