मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के समय सामने आए ड्रग धांधली के संबंध में आज एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती को पूछताछ के लिए सुबह 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया था।खबर है कि एनसीबी के मुंबई प्रमुख समीर वानखेडे़ और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ कर रहे हैं। रिया के वकील सतीश मंशिंदे ने कहा कि “रिया चक्रबर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के चलते ही रिया सीबीआई, ईडी और एनसीबी के द्वारा दर्ज किए किसी भी मामलों में अग्रिम जमानत पाने के लिए कोर्ट नहीं गई।”
इसी बीच दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोर्ट ले जाया गया और शोविक चक्रबर्ती और सैमुएल मिरंडा को 9 सितम्बर तब एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है और संभावना है कि दोनों को आज कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। बेटे की गिरफ्तारी पर इंद्रजीत चक्रबर्ती ने लिखा कि, ‘बधाई इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार करा दिया और मुझे विश्वास है कि लाइन में अगली मेरी बेटी है और मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है। आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को तबाह कर दिया है लेकिन बिल्कुल, न्याय के लिए सबकुछ चलता है। जय हिंद।’