मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के में सामने आए बॉलीवुड में व्याप्त ड्रग एंगल की एनसीबी जांच कर रही है। हाल ही में इस जांच में बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध सितारों का नाम सामने आयाउसी के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलिवुड की 5 ए-लिस्टर्स को समन भेजा है। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा शामिल हैं। अगले 3 दिनों में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को 24 सितंबर यानी कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, दीपिका को एनसीबी के सामने 25 सितंबर को पेश होना है। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को सवाल-जवाब होंगेपहले अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह फिर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध मेंदीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुप चिटघोपकर को पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि करिश्मा ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर 25 सितंबर तक की मोहलत मांगी है। फिल्म मेकर मधु मंटेना को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दीपिका पादुकोण, सारा, श्रद्धा और रकुल समेत 5 को एनसीबी ने भेजा समन
