मुम्बई:सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का जारी है। 15 दिनों की जाँच में सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के घर पर अचानक छापा मारा। ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है।ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है। उनमे से एक ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है। एनसीबी ने रिया के घर पर तीन घंटे छापेमारी की वहीं एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को अपने साथ लेकर गई है।सैमुअल के घर पर 2 घंटे तक छापेमारी चली है। अब सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ होगी। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी की टीम को रिया के घर से अभी तक जांच में कुछ भी बड़ी बरामदगी नहीं हुई है। एनसीबी की 8 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे है।एनसीबी ने रिया की कार की भी तलाशी ली है।सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।शोविक की गाड़ी की छानबीन भी चल रही है।अभी तक जांच में कुछ भी बड़ा नहीं मिला है।
एनसीबी टीम ने रिया के घर मारा छापा
