कोलकाता, समाज्ञा : कोविड-19 वायरस की चुनौतियों के मद्देनजर, अंबुजा नेवटिया ग्रुप ने पश्चिम बंगाल सरकार को द एफफोर्ट रायचाक रिसॉर्ट में 30 सुइट्स मुहैया कराने का फैसला किया है। इन्हें संगरोध/अलगाव/चिकित्सा सुविधा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ), डायमंड हार्बर, एक या दो दिन में सुविधा का प्रभार लेने के लिए टीम के संपर्क में हैं। अंबुजा नेवटिया के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया ने कहा, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग के साथ राज्य की तैयारी को मजबूत करने व राज्य सरकार के उपयोग के लिए हम अपनी सुविधा का विस्तार कर रहे हैं
नेवटिया ग्रुप ने क्वारंटीन के लिए राज्य सरकार को दिये अपने रिसॉर्ट के 30 सुइट्स
