कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में, राज्य में कोरोना के 12 और नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है। सिन्हा ने बताया कि इस दिन तीन और मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें छोड़ दिया गया है, जिसके कारण फिलहाल संक्रमितों की कुल संख्या 89 है। वहीं, कोरोना से राज्य में अबतक मौत की संख्या 5 ही है।
मुख्य सचिव ने बताया कि मीडिया में कई बार पीड़ितों या मृतकों के बारे में गलत जानकारी रहती है। सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि कोरोना से संबंधित ऑडिट कमेटी है। वह अगर पुष्टि करती है कि किसी की मौत कोरोना से हुई है, तभी उसे कोरोना से हुई मौत करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम या पालिका द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत के कारणों का उल्लेख नहीं रहता, इसलिए अगर कोई निगम के हवाले से मृतकों की संख्या को बढ़ा कर दिखाता है, तो वह भी गलत है।