कोलकाता, समाज्ञा : राज्य में विधान सभा चुनाव से पहले आईपीएस सोमेन मित्रा ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। वह सोमवार की सुबह कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचे। निवर्तमान पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने उन्हें पद भार सौंपा। पदभार संभालने के बाद सोमेन मित्रा ने कहा कि कोलकाता पुलिस आगामी विधानसभा चुनावों में पूरे दायित्व के साथ काम करेगी। इसके साथ ही साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, न केवल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी बल्कि त्वरित चार्जशीट और मामले के ज्लद से ज्लद निपटारे पर भी ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का कमिश्नर बनाया गया था। इनके पहले कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार थे, जिन्हें 2016 विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने पद से हटाने का निर्देश दिया था। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से सोमेन मित्रा का तबादला कर राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस का कमिश्नर बनाया गया था। वहीं सोमेन मित्रा को एडीजी ट्रेनिंग का पदभर सौंपा गया था। गौरतलब है कि गत शनिवार को राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 24 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा समेत कुल 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला करने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। अनुज शर्मा की जगह सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया। वहीं अनुज शर्मा को एडीजी एंड आइजीपी, सीआईडी का पदभार सौंपा गया है।
कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर सोमेन मित्रा ने संभाली कमान
