ऑकलैंडः भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे में एक रोचक वाक्या देखने को मिला। इस मैच में भारतीय पारी का 37वां ओवर शुरू हुआ तो मैदान पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची दिखाई दिए। वह फील्डिंग कर रहे थे। इस बात से सभी हैरान थे। क्रिकेट फैन्स जानना चाहते थे कि क्या संभव है कि क्या आइसीसी के नियम के मुताबिक किसी टीम का कोच फील्डिंग करने के लिए उतर सकता है?
क्यों हुआ ऐसा
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्य से जूझ रहे हैं। जहां नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से बाहर हैं तो पिछले मैच में खेलने वाले स्कॉट कगलिन को फ्लू हुआ है और वह इस मैच में नहीं खेल पाए। इसके बाद जब भारतीय पारी का 36वां ओवर चल रहा था तो मिशेल सैंटनर के पेट में दिक्कत हुई, जिससे उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और उनकी जगह ल्यूक रोंची मैदान पर उतरे।