हुगली : जिले के गुड़ाप थाना क्षेत्र के कांगसारीपुर इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार डंपर ने एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टोटो चालक, एक बच्चे समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि कुछ लोगों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसा इतना दर्दनाक और विचलित कर देने वाला था जिसने भी यह दृश्य देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए। डंपर के नीचे टोटो घुस गया। टोटो के चीथड़े उड़ गए।

इस हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। विद्युत बेरा उनकी पत्नी प्रीति बेरा और 2 साल का बच्चा विहान की मौत हो गई। इसके अलावा पंडुआ के रामेश्वरपुर के निवासी रामप्रसाद दास उनकी पत्नी नूपुर दास और कॉलेज छात्रा सृजा भट्टाचार्य की भी मौत हो गई। डंपर चालक की लापरवाही ने 7 इंसानी जिंदगी को मौत के घाट पंहुचा दिया।