- राज्य सरकार ने लोगों से बंद में भाग नहीं लेने की अपील की
कोलकाता : छात्र समाज के मंगलवार को नवान्न अभियान यानी राज्य सचिवालय मार्च के दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। इसे लेकर ममता सरकार की ओर से सख्त संदेश दिया गया है कि राज्य में कोई बंद नहीं होगा। भाजपा की घोषणा के आधे घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार व राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने नवान्न में संवाददाता सम्मेलन कर स्पष्ट कहा कि प्रस्तावित बंद को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे इस बंद में भाग न लें। उन्होंने लोगों से सामान्य दिनों की तरह काम पर जाने की अपील करते हुए कहा कि बुधवार को सबकुछ खुला रहेगा। बंद्योपाध्याय ने कहा- आरजी कर मामले में हम सभी न्याय की मांग कर रहे हैं। जांच का जिम्मा सीबीआइ के हाथ में है। लेकिन आंदोलन के नाम पर राज्य सचिवालय मार्च के बाद अब बंगाल को बंद कर जनजीवन बाधित करने की कोशिश पूरी तरह से अस्वीकार्य है। विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, परीक्षा दे रहे हैं। शरदोत्सव (दुर्गा पूजा) की बिक्री शुरू हो गई है। आंदोलन से बड़ी संख्या में व्यवसायियों, नौकरीपेशा लोगों, पेशेवरों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी आपातकालीन सेवाएं खतरे में हैं। ऐसे में प्रस्तावित बंद स्वीकार्य नहीं है। सभी से अनुरोध है कि वे इस बंद में भाग न लें। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों से भी सामान्य दिनों की तरह कार्यालय आने का अनुरोध किया। नवान्न ने निर्देश जारी करके भी सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने उन सभी दुकानों और बाजारों को खुला रखने का भी आदेश दिया है। निजी बस व परिवहन संगठनों को भी यातायात सामान्य बनाए रखने के लिए कहा गया है। राज्य ने कहा कि अगर इससे कोई नुकसान होता है तो सरकार मुआवजे की जिम्मेदारी लेगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी परिवहन की सामान्य आवाजाही बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने घोषणा की कि छात्र समाज के नवान्न अभियान में पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद रहेगा।