रात के अंधेरे में मवेशियों की जबरन तस्करी की कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम
मौके से से दो धारदार हथियार, लाठी, मोबाइल और टार्च बरामद
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों और मवेशी तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में जबरन घुसपैठ कर मवेशियों को सीमा पार कराकर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी तस्करों के दल के दुस्साहसिक प्रयास को जवानों ने विफल कर दिया। तस्करी में बाधा देने से बौखलाए तस्करों के दल ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर हो गया। बीएसएफ सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत मालदा जिले में 159वीं वाहिनी की सीमा चौकी केदारीपाड़ा इलाके में रात करीब तीन बजे की है। तस्कर धारदार हथियार, लाठी व तलवारों से लैस थे। बीएसएफ अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार, जवान सीमा के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे, तभी उन्होंने भारतीय सीमा में लगभग दो मवेशियों और सात-आठ तस्करों की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने उन्हें रुकने की चुनौती दी लेकिन तस्कर एसीपी/डोमिनेशन लाइन की ओर बढ़ते रहे। जवानों ने उन्हें फिर चेतावनी दी लेकिन तस्करों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे लगातार आगे बढ़ते रहे। इसके बाद जवान ने तस्करों के दल को रोकने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की। फिर भी तस्करों ने बढ़ना जारी रखा और बांग्लादेश की ओर बढ़ते हुए डोमिनेशन रेखा को पार कर लिया। जवान ने संयम बरतते हुए तस्करों को रोकने के लिए जमीन की ओर एक और फायर किया। हालांकि तस्कर निडर होकर आगे बढते रहे। इसके बाद जवान ने तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया।
हथियारों से लैस थे तस्कर
तभी हथियारों से लैस तीन-चार तस्करों ने उनके चेहरे पर एलइडी लाइट व टार्च मारकर जवान को अंधा और अप्रभावी बनाने के लिए आक्रामक तरीके से उनकी ओर बढ़ने लगे। अपनी जान पर खतरा देख जवान ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी तस्कर घबराकर भाग गए। इलाके की तलाशी में मौके से से दो तेजधार वाले दाह, एक लाठी और मोबाइल व टार्च बरामद की गई तथा एक अज्ञात तस्कर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसको प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुचाने की कोशिश की गई परंतु उसने दम तोड़ दिया।
मृतक का घर अंतरराष्ट्रीय सीमा से 3.5 किमी की दूरी पर
सूत्रों के अनुसार, मृतक बांग्लादेशी तस्कर की पहचान अलामिन बोयरागी, ग्राम- चक बिष्णुपुर कालोनी, जिला- नौगांव, बांग्लादेश के रूप में हुई है। जहां घटना हुई वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग दो किमी भारतीय सीमा के अंदर है। वहीं, मृतक का घर बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 3.5 किमी की दूरी पर है।
बांग्लादेशी तस्कर अक्सर करते हैं जवानों पर जानलेवा हमला : बीएसएफ प्रवक्ता
गौरतलब है कि बीएसएफ जवानों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर प्रवक्ता व डीआइजी एके आर्य ने कहा कि जब तस्करों को उनके गलत मंसूबों में सफ़लता नहीं मिल पाती तो वे झुंझलाकर जवानों पर जानलेवा हमला करते हैं जिसकी वजह से कई बार हमारे जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बीएसएफ द्वारा मवेशी तस्करी के संबंध में बांग्लादेश के बार्डर गार्ड (बीजीबी) को बार-बार विरोध पत्र देने के बावजूद बांग्लादेशी तस्करों की दुस्साहसिक कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि जवान अपनी और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाते हैं जिसके परिणामस्वरूप कई बार तस्करों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।