नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शाहजहां शेख के नौ करीबी सहयोगियों को समन भेज कर जांच एजेंसी के सामने सोमवार को पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को संदेह है कि ये नौ व्यक्ति कथित तौर पर पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले में शामिल थे और जब वे (अधिकारी) पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में शेख के परिसरों में छापेमारी करने गये थे तो (जांच एजेंसी की) टीम को निशाना बनाने के लिए उन्होंने भीड़ को उकसाया था।