चिकित्सक हत्याकांड : न्याय की मांग पर बंगाल में फिर रात में सडकों पर उतरे आम लोग

रात नौ से 10 बजे तक घरों में लाइटें भी बंद कर जताया विरोध

कोलकाता : कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ 14 अगस्त की तरह राजधानी कोलकाता सहित बंगाल के सभी जिलों में बुधवार रात को महिलाएं-लड़कियां और आम लोग फिर सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम का नाम- ‘फिर रात पर कब्जाÓ दिया गया था।
इसके साथ आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों के आह्वान पर बुधवार रात में नौ से 10 बजे तक एक घंटे के लिए कोलकाता व जिलों में लोगों ने आरजी कर घटना के विरोध में घरों में लाइटें (बिजली) बंद करके भी विरोध जताया। इसके चलते कोलकाता व विभिन्न शहरों का अधिकतर इलाका अंधेरे में डूबा नजर आया। लोगों ने लाइटें बंद कर मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल की लाइटें भी इस दौरान बंद कर दी गईं। राज्यपाल सीवी आंनद बोस ने राजभवन की लाइटें भी बंद कर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। विक्टोरिया के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर मोमबत्तियां जलाई और आरजी कर घटना को लेकर नारेबाजी की। शाम से ही देर रात तक कोलकाता व जिलों में बड़ी संख्या में मोमबत्ती व मशाल रैलियां भी निकाली गईं। विभिन्न चौराहों और सडकों पर एकत्रित होकर लोग हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते देखे गए, जिसपर जस्टिस फार आरजी कर, जस्टिस फार अभया जैसे नारे लिखे थे। लोगों में भारी रोष देखा गया।
बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त की आधी रात को कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में महिलाएं सड़क पर उतरीं थीं और आरजी कर घटना को लेकर न्याय की मांग की थी। कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रिमझिम सिन्हा के इंटरनेट मीडिया पर आह्वान पर उस दिन देशभर में लोग सड़कों पर उतरे थे।

आरजी कर घटना के विरोध में अमेरिका- ब्रिटेन सहित नौ देशों की सड़कों पर उतरेंगे लोग

  • आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब विदेशी धरती पर भी देखने को मिलेगा। आठ सितंबर को अमेरिका, ब्रिटेन समेत नौ देशों में लोग सड़कों पर उतरकर मानव श्रृंखला बनाकर मृतका चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करेंगे। इसमें विशेषकर विदेश में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में 34 जगहों पर लोग जुटेंगे। इनमें बोस्टन, शिकागो, न्यूयार्क सिटी, अटलांटा जैसे शहर शामिल हैं। ब्रिटेन में 14 जगहों पर लोग जुटेंगे। इनके अलावा कुछ अन्य देशों आयरलैंड, कनाडा, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सड़कों पर भी आम लोग उतरेंगे। विरोध कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *