- पार्टी समर्थकों के ही एक वर्ग पर विरोध प्रदर्शन करने का आरोप
- पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
कोलकाता , समाज्ञा : बंगाल के नदिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पार्टी के ही एक वर्ग के गुस्से व विरोध का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, कथित रूप से तृणमूल समर्थकों ने ही उनके खिलाफ गो-बैक के नारे लगाए। इस दौरान महुआ की प्रदर्शनकारी पार्टी समर्थकों के साथ नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए महुआ को उस इलाके में प्रचार छोड़कर उलटे पांव लौटना तक पड़ा। यह घटना नदिया के चापड़ा इलाके की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक महुआ इस दिन चुनाव प्रचार करने चापड़ा पहुंची थीं। तभी तृणमूल कांग्रेस के एक समूह ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोग महुआ मोइत्रा गो-बैक के नारे लगाने लगे। इससे महुआ गुस्से से लाल हो गईं और वे समर्थकों से बहस करने लगीं। तब पुलिस ने बीच-बचाव किया। उल्लेखनीय है कि संसद में सवाल पूछने के बदले एक उद्योगपति से पैसे व कीमती उपहार लेने के मामले में महुआ की पिछले साल सांसदी जा चुकी है।इसके बावजूद तृणमूल ने महुआ को कृष्णानगर से इस बार फिर से उतारा है। महुआ के खिलाफ भाजपा ने यहां से राजमाता अमृता राय को उम्मीदवार बनाया है। अमृता राय कृष्णानगर के ही राजपरिवार से हैं।