इंडिगो नवंबर मध्य से चुनिंदा मार्गों पर ‘बिजनेस श्रेणी’ की शुरुआत करेगी

नयी दिल्ली: एयरलाइन कंपनी इंडिगो 14 नवंबर से 12 घरेलू मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस श्रेणी’ की शुरुआत करने जा रही है।
इंडिगो उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन सीटों के लिए बुकिंग छह अगस्त से शुरू होगी। ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों को विशेष भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
एक अधिकारी के अनुसार, ए321 नियो विमानों में तीन पंक्तियों में चार सीट के हिसाब से कुल 12 सीट होंगी। इन विमानों में कुल 220 सीट होंगी, जिनमें से 12 बिजनेस तथा 208 इकनॉमी श्रेणी की होंगी।
अधिकारी ने बताया कि ‘बिजनेस श्रेणी’ की सुविधा 14 नवंबर से चुनिंदा उड़ानों में उपलब्ध कराई जाएगी।
‘बिजनेस श्रेणी’ के लिए शुरुआती एकतरफा किराया 18,018 रुपये से शुरू होगा।
एल्बर्स ने कहा कि ‘बिजनेस श्रेणी’ व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी। इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई उड़ानों से होगी।
वर्तमान में, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस श्रेणी की सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।
इसके अलावा एयरलाइन ‘कस्टमर लॉयल्टी’ कार्यक्रम ‘इंडिगो ब्लूचिप’ भी लाएगी, जो सितंबर में शुरू होगा।
एल्बर्स ने यह भी कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
उन्होंने कहा , ‘‘ इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। ’’
वर्तमान में, इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *