कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रविवार को रैली से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने रामनवमी पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में, नवान्न ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी है। उस दिन, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी राज्य सरकार और सरकार प्रायोजित संस्थान बंद रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की इस घोषणा को कई लोग ‘महत्वपूर्ण’ मान रहे हैं।