कोलकाता : पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो के संचालन के पहले दिन रिकॉर्ड 70,000 से अधिक लोगों ने यात्रा की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड पर यह मेट्रो पानी के नीचे परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से गुजरती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छह मार्च को इसका उद्घाटन करने के बाद शुक्रवार को इस खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया।
अधिकारी ने बताया कि हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किलोमीटर के इस भूमिगत मार्ग पर चलने वाली ट्रेन में पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 70,204 थी।
उन्होंने कहा कि इनमें से 23,444 लोग हावड़ा मैदान से, जबकि 20,923 यात्री हावड़ा से चढ़े।
अधिकारी ने कहा कि महाकरन और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर पहले दिन क्रमशः 13,453 और 12,384 यात्रियों की संख्या दर्ज की गई।
पानी के भीतर चलने वाली भारत की पहली मेट्रो में पहले दिन 70,000 से अधिक यात्रियों ने की यात्रा
