कोलकाता : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस दशक के अंत यानी 2030 तक बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये के नए निवेश की बुधवार को घोषणा की। कोलकाता में आयोजित वार्षिक बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में अंबानी ने कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।उन्होंने कहा कि रिलायंस ने पिछले दशक में बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दशक के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा।
अंबानी ने राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और बंगाल के कारोबारी परिदृश्य को बदलने में इसकी भूमिका का उल्लेख किया। अंबानी ने इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में शामिल होने का मौका मिला है।आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि, महान महत्वाकांक्षा, कुशल कार्यान्वयन। ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब है व्यापार है।
बंगाल में 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस : मुकेश अंबानी
