न्यूजीलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। न्यूजीलैंड में भारत को 5 टी-20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का कहना है कि विराट की कप्तानी वाली टीम के लिए ये दौरा आसान नहीं रहेगा। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम में अभी वनडे क्रिकेट के नंबर 1 और 2 बल्लेबाज़ यानी रोहित और विराट कोहली मौजूद है । न्यूजीलैंड में ट्रेंट बोल्ट और टॉड अस्टल जैसे घातक गेंदबाज मौजूद है। दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी है। जसप्रीत बुमराह के आ जाने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है।
भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगा न्युजीलैंड का दौरा
