नयी दिल्ली : निर्भया की मां ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि उनकी बेटी के दुुष्कर्म और हत्या मामले के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी दे दी जाएगी। अदालत ने दोषियों को फांसी की सजा के लिए तीन मार्च की तारीख तय की है। इससे पहले दो बार मौत संबंधी वारंट पर रोक लगा दी गयी थी। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि आदेश (मृत्यु वारंट) का आखिरकार पालन किया जाएगा।” इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी दिए जाने का नया वारंट जारी किया।यह तीसरा मौका है कि मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया गया है। पहले दो बार वारंटों को पालन नहीं किया जा सका क्योंकि दोषियों ने उपलब्ध कानूनी और अन्य विकल्पों का उपयोग नहीं किया था।
निर्भया की मां ने कहा : उम्मीद है कि इस बार दोषियों को फांसी दी जाएगी
