नितिन गडकरी का शिवसेना पर हमला

सत्ता के लिए शिवसेना ने किया विचारधारा से समझौता

नागपुर: केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एकबार फिर शिवसेना पर हमला बोला है। गडकरी ने आरोप लगाया है कि सीएम की कुर्सी के लिए शिवसेना ने अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया है।
नागपुर में गडकरी ने कहा, ‘सीएम की कुर्सी के लिए शिवसेना ने अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया, अब कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना पूरी तरह से सत्ता में हैं। शिवसेना केवल भगवा होने का दिखावा करती है, लेकिन वास्तव में वह अब कांग्रेस के रंग में रंगी है।’

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार बनने के बाद से लगातार बीजेपी लगातार शिवसेना पर हमलावर रही है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कहते आए हैं कि महाअघाड़ी की सरकार में शामिल दलों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन सिर्फ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर हुआ है। यह समझौता विचारधाराओं पर आधारित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *