कोलकाता, समाज्ञा : राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। गुरूवार के बाद आज शनिवार और फिर अगले बुधवार को राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान यातायात के अन्य साधनों के साथ ही अब एअरपोर्ट पर भी एक प्रकार से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एअरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में जिन दो दिन लॉकडाउन रहेंगे, उन दिनों में कोलकाता एअरपोर्ट से विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यानी ना तो दूसरे किसी राज्य से कोलकाता में कोई विमान आएगी और ना ही किसी अन्य राज्य या शहर के लिए कोलकाता से कोई विमान उड़ान भरेगी। इस बाबत सभी एअरलाइंस कंपनियों को भी सूचना दे दी गयी है। बताया जाता है कि यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा गत 21 जुलाई को सप्ताह में दो दिन राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है। एअरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोलकाता एअरपोर्ट से यात्रा करने वाले अधिकांश व्यक्ति किसी ना किसी व्यापारिक, नौकरी के काम के सिलसिले में ही एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं। यदि सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन व उन दो दिनों में विमानों का परिचालन नहीं किया जाएगा तो इससे विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं कुछ व्यवसायियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लॉकडाउन के दिनों के छोड़कर भी यदि अपनी व्यावसायिक यात्रा को लेकर योजना बनाते हैं तो वह भी संभव नहीं है। क्योंकि लॉकडाउन पूर्व निर्धारित किसी तिथि को नहीं हो रही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के अनुरोध के बाद देश के 6 शहरों, दिल्ली, मुंबई, पूणे, चेन्नई, नागपुर, अहमदाबाद से कोलकाता आने व जाने वाली विमानों के परिचालन पर 31 जुलाई तक पहले से ही रोक लगाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एअरपोर्ट प्रबंधन से अनुरोध किया था कि वे कोलकाता एअरपोर्ट को कुछ समय तक बंद रखे ताकि बाहर से कोरोना संक्रमित होकर आने वाले लोगों की संख्या कम हो और उनसे राज्य के दूसरे लोगों में संक्रमण ना फैले। इससे पहले विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भेजे जाने वाले विशेष विमान ‘बंदे भारत’ को भी कोलकाता में उतरने से मना कर दिया गया था।
लॉकडाउन वाले दिनों में कोलकाता में नहीं उतरेगा कोई विमान
