नहीं लेना होगा अतिरिक्त बेड व सीसीयू चार्ज

निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य कमिशन का सख्त निर्देश

प्राइवेट अस्पतालों के लिए चार और एडवाइजरी जारी

कोलकाता : वेस्ट बंगाल क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमिशन ने शनिवार को राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया कि कोरोना काल के इस दौर में कोई भी अतिरिक्त बेड व सीसीयू चार्ज नहीं लिया जा सकता है। एक मार्च तक जो तय चार्ज था वही लिया जाएगा। जिन प्राइवेट अस्पतालों ने चार्ज बढ़ाया है उन्हें पिछला तय चार्ज लेने को कहा गया है। शनिवार को हेल्थ कमिशन की हुई बैठक में कमिशन के चेयरमैन असीम बनर्जी ने यह कड़ा निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को चार और एडवाइजरी जारी की गई। कोरोना काल के इस दौर में राज्य में चिकित्सा परिसेवा को लेकर लग रहे आरोपों के बाद कमिशन ने और कई कदम उठाए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों पर इलाज में लापरवाही का आरोप, मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप और कोरोना मरीज के इलाज के नाम पर अधिक बिल बनाने समेत कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। ऐसे में इन सभी विषयों को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य कमिशन की एक अहम बैठक हुई। जहां कई बड़े फैसले लिए गए। इस स्थिति में, पहली बार राज्य स्वास्थ्य कमिशन के सदस्यों ने दूरी नियमों का पालन करते हुए बैठक की। शुरुआत से ही कोरोना के मामले आने के बाद प्राइवेट अस्पतालों के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन बेड चार्ज को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया था। जब से कोरोना काल शुरू हुआ कई बार प्राइवेट अस्पतालों पर आरोप लगे कि कोरोना के मरीजों का विभिन्न प्रकार का टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में बिल बढ़ रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य कमिशन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का फैसला लिया है। यह कमेटी तय करेगी कि एक मरीज की कौन-कौन सी जांच करनी होगी और कितनी बार करनी होगी। इस निर्देश के अतिरिक्त कोई भी अस्पताल अतिरिक्त जांच कर बिल नहीं बना सकता है। इस कमेटी में पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप मित्रा, शुभेन्दु राय और तीर्थंकर मित्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *