मालदा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी आदिवासियों की भूमि नहीं छीन पाए।मालदा जिले के गजोले इलाके में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने आई बनर्जी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आदिवासियों की जमीन ‘‘किसी भी तरीके से, चाहे धन हो या शक्ति’’ से नहीं छीन सकेगा या उन पर कब्जा नहीं कर पाएगा।विवाह करने वाले तीन सौ दंपतियों को बधाई देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी किसी आदिवासी परिवार की जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। पश्चिम बंगाल में आदिवासी ही अपनी जमीन का पूरी तरह मालिक होगा।’’मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उत्तर बंगाल के चाय बगानों में इसी तरह का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा।गजोले समारोह की दुल्हनों को राज्य सरकार की रूपश्री योजना के तहत लाभ मिला। इस योजना के तहत वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों को वयस्क बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपये का सहयोग दिया जाता है।
बंगाल में कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं छीन पाएगा : ममता
