कोलकाता, समाज्ञा : अतिमारी कोविड-19 के कारण इस वर्ष महानगर ने गणपति बप्पा का स्वागत वर्चुअल मंच के द्वारा ही किया। साल्टलेक युवक संघ ने राज्य के पहले डिजिटल गणपति पूजा का आयोजन किया। बस एक क्लिक पर भक्तों के मोबाइल या लैपटॉप पर दर्शन देने वाले गणपति बप्पा की पूजा का नाम ‘गृहकोण विनायक’ रखा गया है। 22 अगस्त से इस पूजा की लाइव स्ट्रीमिंग विधाननगर गणेश चतुर्थी महोत्सव पेज (https://www.facebook.com/Bidhannagar-Ganesh-Chaturthi-Mahotsav-103987714747829/) से होगी। इतना ही नहीं भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवरी भी करने की व्यवस्था की गई है। इसके वर्चुअल उद्घाटन सत्र में राज्य के मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर तपस चट्टोपाध्याय, पूर्व मंत्री मदन मित्रा और बिधाननगर युवक संघ क्लब के अध्यक्ष अनिंद्य चटर्जी भी उपस्थित थे।
अब डिजिटली दर्शन देंगे गणपति बप्पा
