अब ‘कुलिक एक्सप्रेस’के नास से चलेगी हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस

हावड़ा,समाज्ञा: 13053 अप और 13054 डाउन हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है। ट्रेन का नया नाम ‘कुलिक एक्सप्रेस’ है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन हावड़ा और राधिकापुर के बीच 487 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ट्रेन की गति 44 किमी प्रति घंटा है। यह हावड़ा से सुबह 8.35 बजे शुरू होती है और उसी दिन शाम 7.40 बजे राधिकापुर पहुंचती है। इसके बीच में 12 स्टेशनों बर्धमान, बोलपुर, प्रान्तिक, सैंथिया, रामपुरहाट, पाकुर, न्यू दरक्का, मालदा टाउन, सांसी, बारसोई जंक्शन, रायगंज और कलियागंज पर रुकती है। वापसी की यात्रा पर, 13054 डाउन कुलिक एक्सप्रेस राधिकापुर से सुबह 11.30 बजे शुरू होती है और उसी दिन रात 11 बजे हावड़ा पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *