कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस स्थिति में बुधवार को नवान्न में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता को यह भरोसा दिया है कि हम इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं कि राज्य जरूरी सामानों की कमी ना हो। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशन को यह जिम्मेदारी निभानी होगी कि राशन की कमी ना हो। सभी पुलिस स्टेशन को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि वह घर के दरवाजे तक खाना पहुंचाये। राशन सही तरीके से घरों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी पूरी देखरेख जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। देशभर में कोरोना के कई नये मामले सामने आये हैं। ऐसे में सभी लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार ऐहतियात के तौर पर कोरोना से लड़ाई में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगातार राज्य के हालात पर नजर बनाये हुए हैं।
अब पुलिस पहुंचायेगी घरों में राशन : ममता बनर्जी
