कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार लगातार राज्य में लोकल ट्रेन चलाने की मांग कर रही है। महामारी के कारण बंद किए गए लोकल ट्रेन सेवाओं को जल्द शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन अब भाजपा के बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी जल्द से जल्द लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। रविवार को उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन नहीं चलने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें ट्रेनों के संचालन से संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है। इसे लेकर भी दिलीप घोष ने कटाक्ष किया कि अगर बस-ऑटो मेट्रो चलती है, तो संक्रमण नहीं बढ़ेगा, केवल अगर स्थानीय ट्रेन चलती है, तो संक्रमण बढ़ जाएगा? राज्य सरकार की निन्दा करते हुए, दिलीप घोष ने कहा कि लोकल ट्रेन सेवा बंद करने के लिए मुख्यमंत्री सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रही थीं।
अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की जल्द लोकल ट्रेन चालू करने की मांग
