नाइट फ्रेंक की द वेल्थ रिपोर्ट 2021 के अनुसार, 2025 तक भारत में अरबपतियों की संख्या भी बढ़कर 162 हो सकती है
कोलकाता, समाज्ञा : अंतरराष्ट्रीय प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी फर्म नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट द वेल्थ रिपोर्ट 2021 में बताया है कि भारत में अति संपन्न लोगों की संख्या में अगले पांच वर्षों में 63 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या अगले पांच वर्षों में बढ़कर 11,198 होने का अनुमान है। यूएचएनडब्लूआई की श्रेणी में ऐसे धनवान लोगों को शुमार किया जाता है जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर या उससे अधिक होती है। फिलहाल भारत में ऐसे अति धनाढ्यों की संख्या 6,884 है जबकि देश में कुल अरबपतियों की संख्या 113 है। देश में अरबपतियों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक देश में अरबपतियों की संख्या के 43 फीसदी बढ़कर 162 होने का अनुमान है। भारत में होने वाली यह वृद्धि वैश्विक औसत 24 फीसदी और एशियाई औसत 38 फीसदी से अधिक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के पास 60,000 डॉलर न्यूनतम संपत्ति होने के बाद ही वह देश के एक फीसदी वाले धनवानों के क्लब में अपनी जगह बना पाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों के दौरान यह एक फीसदी धनवानों का क्लब लगभग दोगुना हो जाएगा। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा, ‘महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियां नए स्तर पर जा रही है, ऐसे में भारत अगले कुछ सालों के दौरान पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले क्लब में अपनी जगह बना सकता है। भारत अपनी आर्थिक तरक्की के दम पर एशियाई सुपरपावर बन सकता है ।