कोलकाता : पश्चिम बंगाल के लिए जब से राज्यपाल के तौर पर जगदीप धनखड़ का चयन हुआ है, तब से विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। कभी जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल को बचाने पहुंचने तो कभी अपने बयानों के लिए राज्य सरकार और उनके नेताओं के निशाने पर रहने वाले राज्यपाल अब अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर नए विवाद में दिख रहे हैं। दरअसल शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात इलाके में राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। अमूमन देश के राष्ट्रपति और किसी राज्य के राज्यपाल के वाहन पर नंबर प्लेट की जगह अशोक स्तंभ लगाया जाता है। लेकिन शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ जिस वाहन में यहां पहुंचे उस वाहन में अशोक स्तंभ नहीं बल्कि उसकी जगह एक आम वाहन की तरह नंबर प्लेट लगाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा उन लोगों ने पहली बार देखा है कि किसी राज्यपाल की गाड़ी में अशोक स्तंभ की जगह नंबर प्लेट लगाया हुआ है। अब यह मामला राजनीतिक विवाद का कारण था अथवा कुछ और अभी भी इसे लेकर रहस्य बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल राज्यपाल की गाड़ी में अशोक स्तंभ की जगह दिखा नंबर प्लेट
