कोलकाता, समाज्ञा : ट्रैड एक्सपो में हिस्सा लिए जीएसटी दोस्त के प्रिंसिपल कंस्लटेंट सुमित जायसवाल ने कहा कि बंगाल ग्लोबल ट्रेड एक्सपो में हमने 20 अप्रैल से प्रदशर्नी लगाई है। हमें बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। हम भी समिट के स्लोगन ’बंगाल मिन्स बिजनेस’ में विश्वास रखते हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास के लिए बिजनेस समिट में बंगाल में बिजनेस को न्योता दिया है। हम भी यहीं चाहते हैं कि बंगाल में बिजनेस आए और बिजनेस बढ़े। यहां के लोगों का ग्रोथ हो, हमारा ग्रोथ हो। इसके अलावा, जीएसटी दोस्त के तौर पर हम, जीएसटी में लोगों को जिस भी तरह की समस्याएं हो रही है, उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा उद्देश्य है कि जीएसटी को ’गब्बर सिंह टैक्स’ नहीं बल्कि लोगों के लिए वास्तव में ’गुड्स एण्ड सिम्पल टैक्स’ ही बनाए।
जीएसटी को ’गब्बर सिंह टैक्स’ नहीं, ’गुड्स एण्ड सिम्पल टैक्स’ बनाना है उद्देश्य – सुमित जायसवाल
