कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच पिछले काफी समय से शीत युद्ध चला आ रहा है। जुबानी हमले के साथ ही कई बार दोनों की ओर से एक दूसरे के प्रति तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ सीएम ममता बनर्जी के घर काली पूजा में भाग लेने जाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की। शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात इलाके में एक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने और मेरी पत्नी ने मुख्यमंत्री बनर्जी को पत्र लिखकर 29 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर उनके घर जाने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद बनर्जी ने हम दोनों को उनके घर पर आयोजित होने वाले काली पूजा में भाग लेने के लिए 27 तारीख को आमंत्रण भेजा हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनका आमंत्रण स्वीकार भी किया है और मैं अपनी धर्म पत्नी के साथ 27 अक्टूबर को ममता बनर्जी के घर पर होने वाले काली पूजा में भाग लेने के लिए जाने वाला हूं।
ममता के आमंत्रण पर काली पूजा में भाग लेने उनके घर जाएंगे राज्यपाल जगदीप धनखड़
