मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना द्वारा दिए गए बॉलीवुड में ड्रग्स संबंधी बयान पर घमासान छिड़ा हुआ है। राज्य सभा में बॉलीवुड का पक्ष लेने के बाद अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भी इस विवाद का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल जब भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने राज्य सभा में यह मुद्दा उठाते हुए ड्रग्स रैकेट से जुड़े लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग की तो जया बच्चन ने कहा की लोग इसी इंडस्ट्री से कमाकर इसे ही गटर कहते हैं, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उनके इस कमेंट पर आज कंगना ने प्रतिक्रिया दी है। वह लिखती हैं, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल में आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद। मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, देश भक्ति, नारीप्रधान फिल्मों से थाली सजाई, यह मेरी अपनी थाली है, जया जी आपकी नहीं।’
बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने जया बच्चन के संसद में दिए बयान पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलींग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।’