कोलकाता :पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक 77 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को बुखार, खांसी और सांस संबंधी तकलीफों के बाद रविवार शाम शहर के एक निजी चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति का हाल का यात्रा विवरण खंगाला जा रहा है । फिलहाल उन्हें अस्पताल के एक पृथक वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।