श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे तंगधर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से पिछले सप्ताह की गई गोलीबारी में घायल एक नागरिक की बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद याकूब मीर का इलाज एसकेआईएमएस अस्पताल में पिछले छह दिनों से चल रहा था। उन्होंने आज तड़के आखिरी सांस ली।
उन्होंने बताया कि मीर उन छह लोगों में से एक थे जो तंगधार में पाकिस्तान सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में घायल हुए।
जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाक की गोलीबारी में घायल नागरिक की मौत
