शनिवार को कोलकाता से केवल 4 विमानों ने भरी उड़ान

* अन्य सभी एअरलाइंस ने रद्द की अपनी उड़ानें

कोलकाता, समाज्ञा : संपूर्ण लॉकडाउन के अगले दिन यानी 12 सितंबर को कोलकाता एअरपोर्ट से केवल 4 विमानों ने उड़ान भरी। एअरइंडिया के अतिरिक्त अन्य सभी एअरलाइंस कंपनियों ने कम बुकिंग के कारण शनिवार को विमान सेवाओं को स्थगित कर देने का निर्णय लिया। हालांकि पूर्व घोषणा के अनुसार शनिवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन होने वाला था, जिस वजह से विमानों का परिचालन शनिवार को बंद रखा गया था। बाद में लॉकडाउन को वापस ले लेने के कारण विमान सेवाओं को बहाल तो किया गया किन्तु बुकिंग नहीं हो पायी। ज्ञात हो कि नीट परीक्षा के कारण गुरुवार की देर शाम को राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को वापस लेने की घोषणा की थी। एअरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को फिर से सामान्य रूप से 105 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को करीब 27 हजार यात्री कोलकाता आएंगे या फिर कोलकाता से बाहर जाएंगे। एअरपोर्ट प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एअरपोर्ट सामान्य रूप से ही खुला रहा लेकिन अधिकांश एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि टिकट बुकिंग के लिए बहुत कम समय रह गया है। इसलिए उड़ानों को रद्द कर देना ही एकमात्र विकल्प बच गया है। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब से एअरपोर्टों को खोला गया है, उसके बाद से हर शनिवार को करीब 70-80 उड़ानों का परिचालन कोलकाता एअरपोर्ट से किया जाता है। वहीं कोरोना काल से पहले करीब 240 उड़ानों का परिचालन प्रतिदिन कोलकाता एअरपोर्ट से किया जाता था। इंडिगो, स्पाईस जेट, एअर एशिया, गो एअर और विस्तारा ने शनिवार को उड़ानों का संचालन ना करने का निर्णय लिया क्योंकि इनमें से कोई भी इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं था कि शनिवार को आपातकालिन रूप से भी इन्हें दर्जन भर यात्री भी मिलेंगे या नहीं। शुक्रवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन था। इस वजह से एअरपोर्ट भी बंद था और टिकटों की बिक्री ऑफलाइन भी नहीं हो सकी। एअरइंडिया ही एकमात्र एअरलाइंस कंपनी है जिसने शनिवार को उड़ानों का परिचालन करने का निर्णय लिया। एअरइंडिया के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उड़ानों की बुकिंग गुरुवार की रात को करीब 8 बजे से खोल दिया गया था। विमानों की बुकिंग बंगलुरू, हैदराबाद, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा और लीलाबाड़ी के लिए बुकिंग खोली गयी थी। बताया जाता है कि रात को करीब 11 बजे तक शनिवार को बंगलुरू और हैदराबाद जाने वाली एअरइंडिया के विमानों की लगभग 90% सीटें बुक हो चुकी थी। अन्य स्थानों के लिए छोटी एअरक्राफ्ट दिया गया जिनकी बुकिंग भी अच्छी हुई। वहीं इंडिगो के एक अधिकारी ने बताया कि यदि हम विमानों की बुकिंग खोलते भी, तब भी यात्रियों को परेशान ही होना पड़ता क्योंकि आखिरकार हमें उड़ानों को रद्द ही कर देना पड़ता। 180 सीटों वाली एअरक्राफ्ट की 90-100 सीटें यदि बुक नहीं होती है, तो हमें उड़ान को रद्द करना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *