उड़ीसा: निकीराई थानांतर्गत के केंद्रपाड़ा इलाके से बुधवार को पुलिस ने बीवी को जहर देकर हत्या करने के आरोप में ३४ वर्षीय व्यक्ति को गिरफतार किया। जांच अधिकारी के अनुसार अभियुक्त प्रद्युम थातोई ने १४ नवंबर को अपनी पत्नी रश्मिता पंडित (२७) के खाने में हानिकारक पदार्थ मिलाकर उनकी हत्या कर दी। निकीराई थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पहले सबूतों के अभाव के कारण अस्वाभाविक मौत का केस बना था किन्तु पोस्ट मॉर्टम के बाद दफा ३०२ के अन्तर्गत इसे हत्या के केस में परिवर्तित कर दिया गया। यह हत्या दहेज के कारण की गई और मृत रश्मिता की मां ने अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बीवी को जहर देकर मारने के आरोप में उड़ीसा का व्यक्ति गिरफ्तार
