युवाओं के जज्बे के मुरीद हुए पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने भैरोगंज से लेकर जम्मू-कश्मीर तक युवाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियामन की तारीफ की

साल 2019 में अपनी आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने देश के युवाओं के जज्बे की सराहना करते हुए उनकी कोशिशों की तारीफ की। एक ओर जहां पीएम ने बिहार के भैरोगंज में एक हाई स्कूल के बच्चों द्वारा लगाए गए फ्री हेल्थ कैंप को सराहा। वहीं जम्मू-कश्मीर में युवाओं के हित में चलाए जा रहे हिमायत प्रॉजेक्ट की भी तारीफ की।


पीएम ने बिहार के भैरोगंज में पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित की गई एक एल्युमिनाई मीट का जिक्र करते हुए पूर्व छात्रों के जज्बे को सराहा। पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा कि बिहार के पश्चिम चंपारण भैरवगंज हेल्थ सेंटर में एक स्कूल के पूर्व छात्रों ने हेल्थ कैंप लगाया था। 1995 के इन छात्रों ने हेल्थ कैंप लगाया तो यहां सैकड़ों लोग इलाज कराने के लिए चले आए। पीएम ने सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहद अच्छा कदम है।


हिमायत प्रॉजेक्ट ने युवाओं को बनाया आत्मनिर्भर
बिहार के अलावा पीएम ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे हिमायत कार्यक्रम की सराहना भी की। पीएम ने कहा कि हिमायत कार्यक्रम के दौरान करगिल में रहने वाली परवीन फातिमा आज आत्मनिर्भर बन सकी हैं। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के डोडा के फियाज अहमद जो कि कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, वह भी अब हिमायत प्रॉजेक्ट की मदद से नौकरी पाकर अपने परिवार की मदद कर पा रहे हैं।
तमिलनाडु के तिरुपुर में नौकरी करती हैं परवीन
करगिल की रहने वाली परवीन फातिमा तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित एक गार्मेंट यूनिट में सुपरवाइजर की नौकरी करती हैं। करगिल के एख छोटे से गांव में रहने वाली परवीन को हिमायत प्रॉजेक्ट के तहत स्किल डिवलपमेंट की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद उन्हें तिरुपुर में नौकरी मिली जहां वह प्रमोशन के बाद अब सुपरवाइजर बनी हैं। परवीन की तरह लेह-लद्दाख के कई अन्य युवाओं को भी हिमायत प्रॉजेक्ट से ट्रेनिंग के बाद नौकरी मिली है।

स्किल डिवलपमेंट प्रोग्राम है ‘हिमायत’
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमायत प्रॉजेक्ट को युवाओं की जिंदगी बदलने में बेहद कारगर बताते हुए इसकी सराहना की। हिमायत प्रॉजेक्ट जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से चलाया जा रहा एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस कार्यक्रम की मदद से युवाओं को ना सिर्फ नई तकनीकी की ट्रेनिंग मिल रही है, बल्कि इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *